भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के प्रतिनिधि सम्मेलन मे बोले सुरेश शर्मा

बिहार

‘बेरोजगारी हमारे समाज के युवाओं के लिए एक बडी चुनौती है इससे निबटने के लिए नौकरी नहीं , स्वरोजगार पर ध्यान केन्द्रित करना होगा’

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष , पूर्वमंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि समाज के युवावर्गके सामने बेरोजगारी एक बडी चुनौती है। इस चुनौती का सामना युवावर्ग स्वरोजगार के जरिए ही कर सकता है। वे आज स्थानीय भामाशाह द्वार , चैनपुर स्थित बीएन प्लाजा के सभागार मे भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के एक दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन मे बोल रहे थे।

उन्होने कहा कि यह समाज अतीत से ही जमीन और कृषि से जुडा रहा हैः यदि इस समाज के युवा कृषि आधारित उद्योग लगाते हैं तो इससे न केवल आर्थिक समृद्धि आएगी बल्कि जमीन का भी सदुपयोग होगा। सम्मेलन मे उपस्थित प्रतिनिधियों कुछ लक्ष्य करते हुए उन्होने कहा कि आपसी कटुता के कारण ही हम कमजोर हुए हैं , यह बात हमे समझनी होगी। उन्होने आगे कहा कि यदि हमें अपने पूर्वजों की गौरवशाली विरासत को पुनर्स्थापित करना है तो हमे आपसी कटुता भुलाकर एक होना होगा। प्रतिनिधि सम्मावना लन मे आगामी 25 दिसम्बर को फ्रंट का महाकुम्भ आयोजित करने का फेसला किया गया।

सम्मेलन के प्रारंभ में फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित एवं बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित की गई। इस मौके पर प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि यह फ्रंट बीते 2 वर्षो के अपने कार्यकाल मे आप साथियों के संघर्ष के बल पर राज्य के 38 जिलों के लोगों के जुबान पर आ गया है। यह हम सबों के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज को संगठित व संघर्षशील बनाकर अपने गौरवशाली अतीत को पुनर्स्थापित करना है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से समाज में नशा पान करने वाले युवको को नशा त्यागने के लिए अभियान चलाकर उत्प्रेरित करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज कतिपय कारणों से सामाजिक व राजनैतिक रूप से हाशिए पर चला गया है। देश के सभी राजनीतिक दल हमें पिछलगू व मजबूर समझने लगे है। हमें संगठित होकर वैसे लोगों को अपनी ताकत का एहसास कराना है।

प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए फ्रंट के कोषाध्यक्ष पी एन सिंह आजाद ने कहा कि जब तक हमारे समाज का सत्ता व शासन में समुचित भागीदारी नहीं होगी तब तक हमारा सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है। इसलिए सत्ता और शासन में भागीदारी के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। फ्रंट के प्रदेश महासचिव धर्मबीर शुक्ला ने कहा कि हमारा समाज हर स्तर पर सबल होने के बावजूद आज चौतरफा उपेक्षा का शिकार हो रहा है। जबकि आजादी की लड़ाई से लेकर देश- प्रदेश के नवनिर्माण में हमारे समाज का उल्लेखनीय भूमिका रहा है। जिसका इतिहास गवाह है। उन्होंने नौजवानों से कहा कि आप एकजुट होकर संघर्ष करें हमें रोजी रोजगार भी मिलेगा और सम्मान भी।

इस इस अवसर पर सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए । जिसमें आगामी 25 दिसंबर को फ्रंट का मुजफ्फरपुर में महाकुंभ आयोजित करने, महाकुंभ में 50 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने, समाज के गरीब मेधावी छात्रों के लिए शीघ्र निशुल्क कोचिंग का व्यवस्था करने, समाज के अंतिम व्यक्ति को भी फ्रंट से जोड़ने, नशा के जद में फंसे युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने , युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने तथा़ एक जुलाई से जिला व प्रखंड स्तर पर समाज का सम्मेलन आयोजित करना प्रमुख है।

इस मौक पर समाज व फ्रंट के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को फ्रंट की ओर से सम्मानित किया गया। जिसमें पत्रकार, सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता एवं किसान प्रमुख थे। प्रतिनिधि सम्मेलन को फ्रंट के प्रमुख नेता क्रमश: प्रदेश सचिव भूषण सिंह, अवधेश सिंह, संजीत ठाकुर, रणधीर कुमार सिंह, डॉ आनंद ,संजय ठाकुर, प्रत्यूष प्रांजल, बबलू सिंह, मुरारी शरण सिंह उर्फ श्याम जी, शशि रंजन सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, पप्पू सिंह, के के प्रशांत, चुलबुल ठाकुर, कादंबिनी ठाकुर, शांतनु सत्यम तिवारी, अंकेश ओझा, शंभू जी, निखिल कुमार, संध्या सिंह, पप्पू सिंह ,सुनील शर्मा, आशुतोष कुमार, विजय कुमार मिश्रा ,कन्हैया चौधरी ,राजकुमार सिंह, अमरेश सिंह, मुरारी कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुनील सिंह ,राहुल कुमार आदि ने संबोधित किया।