मोतिहारी/राजन द्विवेदी। मोतिहारी आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई कि टीम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छपेमारी की है। जिसमें रुपए जेवरात एटीएम सहित निवेश के कई कागजत भी जब्त किया गया है। पटना से आई आर्थिक अपराध विभाग के नो सदस्यीय टीम ने मोतिहारी पुलिस के साहयोग से भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुकांत मंडल के सरकारी आवास व कार्यालय पर एक साथ छापेमारी किया।
जिसमें टीम ने पांच लाख रुपए के नोटो के बंडल दर्जनों एटीएम बैंक का चेक बुक जमीन एलआईसी में निवेश के कागजत को जब्त किया है। साथ ही आर्थिक अपराध कि टीम के द्वारा उनसे पूछ ताछ कि है। यही नही बल्कि कार्यपालक अभियंता के गाड़ी सहित पटना व भागलपुर आवास पर भी छपेमारी की जा रही है।
आपको बता दें कि विभाग के डीएसपी संजय जयसवाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों से भी पूछताछ किया है। हालांकि कार्यालय के प्रधान सहायक कार्यालय में उपस्थित नहीं थे बताया जा रहा था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। लेकिन अन्य कर्मियों से अधिकारियो ने पूछताछ किया।
यह भी पढ़ें…