Sushil Kumar Modi ने RJD को बताया Tejashwi Yadav को सीएम बनाने का फार्मूला बोले – यदि आप जेडीयू को तोड़…

ट्रेंडिंग बिहार

Patna,Beforeprint : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री Sushil Kumar Modi ने RJD को फॉर्मूला बता दिया ही कि कैसे Tejashwi Yadav बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर जवाब देते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि RJD Jagdanand Singh धोखे में ना रहें। Nitish Kumar ने आज तक किसी समझौते का प्लान नहीं किया है। भले ही आपकी डील हुई होगी लेकिन धोखा देना, विश्वासघात करना ये सीएम के स्वभाव में शामिल हो गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने दो बार लालू यादव को तो दो बार बीजेपी को धोखा दिया है। एक बार Jitan Ram Manjhi को धोखा दिया है। तीन बार बिहार के जनादेश के साथ विश्वाघात किया है। दस वर्षों में सात बार जिसने धोखा दिया है चाहे नेताओं को या फिर बिहार की जनता को वह व्यक्ति एक बार फिर लालू यादव को धोखा देगा। लालू यादव चाहते हैं कि अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएं तो नीतीश कुमार का इंतजार मत करें। अगर आप जेडीयू को तोड़ दीजिएगा और पांच विधायकों को मिला लीजिएगा तो आपका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बन जाएगा। नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पाएंगे. न इधर के रहेंगे न उधर के रहेंगे.

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की गद्दी तो जाएगी ही और प्रधानमंत्री बनना बहुत दूर की बात है. उनको पता है कि वो कभी पीएम नहीं बन सकते हैं. नीतीश कुमार आपको गद्दी सौंप दें और वो केंद्र में चले जाएं ऐसी गलती वो नहीं कर सकते हैं. भले ही समझौता हुआ होगा. कभी भरोसा मत कीजिएगा नीतीश कुमार पर अगर समझौता हुआ है तो फिर वो धोखा देंगे। बता दें कि जगदानंद सिंह ने यह कहा है कि नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार ऐसा लग रहा है कि वे 2022 बीतने के बाद 2023 में देश की लड़ाई लड़ेंगे। नीतीश कुमार बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्‍वी यादव के हाथों सौंप देंगे।

यह भी पढ़े..