सुशील मोदी ने रामानंद यादव को दिया हफ्ते भर का समय, नहीं तो…

ट्रेंडिंग पटना बिहार

Patna, Beforeprint :  बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) ने Bihar के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव (Ramanand Yadav) को एक हफ्ते की मोहलत देते हुए कहा है इस दौरान लगाए गए आरोपों के सबूत दें। वरना उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनके वकील ने रामानंद यादव को लीगल नोटिस स्पीड पोस्ट से भेज दिया है।

सोमवार को वीडियो के जरिए जारी बयान में सुशील कुमार मोदी ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि रामानंद यादव ने उन पर आरोप लगाया था कि पटना का खेतान मार्केट (Patna Khetan market) और लोदीपुर का मॉल उनका है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगर रामानंद यादव के पास दस्तावेज है तो वो एक सप्ताह के भीतर जनता को दिखाएं वरना जनता से ही माफी मांगें। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनके वकील रत्नेश कुशवाहा ने लीगल नोटिस में यह भी लिखा है कि उन पर यह आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते हुए दबंगई के जरिए लोदीपुर में क्रिश्चियन की जमीन हड़प कर मॉल बनवा लिया। ये सुशील कुमार मोदी की प्रॉपर्टी है। इसलिए अगर इस संबंध में कोई भी दस्तावेज है तो वो भी उपलब्ध कराएं।

खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने कहा था कि सुशील कुमार ज्यादा बाहुबली कोई नहीं है। मंत्री ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते सुशील कुमार मोदी ने पटना की लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा की। उन्होंने कहा था कि क्रिश्चियन की जिस जमीन पर कब्जा किया गया पहले उसमें लड़कियों के लिए टीचर ट्रेनिंग का स्कूल था।