Jehanabad, Beforeprint : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएम पद तो दूर की बात, नीतीश कुमार सीएम भी नहीं रह पाएंगे. लालू प्रसाद यादव जब चाहेंगे जेडीयू को तोड़ कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. सुशील कुमार मोदी मंगलवार को जहानाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं.
सुशील मोदी ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है. अगर ऐसा होता भी है तो सोच लीजिए देश की स्थिति क्या हो जाएगी. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर भी हमला बोला. कहा कि तेलंगाना की स्थिति खुद ही खस्ताहाल है और उनका जनाधार वहां घट रहा है. वाई इलेक्शन में वह हार चुके हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग अपने राज्य में नकार दिए जा रहे हैं और जिनका जनाधार घट रहा है वही लोग बीजेपी के खिलाफ फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं. सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि केसीआर गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी का फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं. जितने भी राज्य के मुख्यमंत्री हैं वह पीएम बनने का सपना देख रहे हैं.
वहीं बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी की ओर से कभी भी नीतीश कुमार को झटका दिया जा सकता है और उस पार्टी का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. क्योंकि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष आरजेडी के हैं और जेडीयू को तोड़कर आरजेडी अपना मुख्यमंत्री बना लेगी.
पत्रकारों के एक सवाल किया कि सीएम आपकी बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इस पर सुशील मोदी ने कहा कि सीएम बहुत चीजों को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन उनके गंभीर सवालों को चुप्पी साध लेते हैं और हल्की फुल्की बात करके डायवर्ट कर देते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मुझ पर दया करने के बजाय अपनी चिंता करें कि वह कब तक सीएम रहेंगे. सुशील कुमार मोदी जहानाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने आए थे.