Patna, Beforeprint : पिछले दिनों खान एवं भू-तत्व मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में आज सुशील कुमार मोदी की कोर्ट में गवाही हुई। पटना सिविल कोर्ट में गवाही दर्ज कराने पहुंच सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव पर जमकर हमला बोला।
सुशील मोदी ने कहा कि मंत्री रामानंद यादव ने उनपर आरोप लगाया था कि पटना के लोदीपुर और सब्जीबाग इलाके में मंत्री रहते हुए उन्होंने जमीन कब्जा कर मार्केट और मॉल का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि रामानंद यादव का यह आरोप पूरी तरह से बेबुनिया और झूठा था। उन्हें नोटिस भेजा लेकिन उन्होंने न तो इसके लिए माफी मांगी और ना ही इससे जुड़ा कोई सबूत ही दिया। ऐसा बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल की है। इसको लेकर रामानंद यादव के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि बिहार सरकार के खान एवं भू-तत्व मंत्री रामानंद यादव ने बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी के ऊपर आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते हुए उन्होंने पटना के सब्जीबाग और लोदीपुर में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेतान मार्केट और लोदीपुर मॉल का निर्माण कराया।