Patna,Beforeprint : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अभी चर्चा हो रही थी कि आरजेडी की तरफ से मनोज कुशवाहा चुनाव मैदान में उतरेंगे। वही मनोज कुशवाहा ने भी कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि 14 नवंबर को वह नामांकन करने वाले हैं। अब मनोज कुशवाहा का यह सोशल मीडिया पोस्ट गायब हो चुका है।

मनोज कुशवाहा की खामोशी और आरजेडी की तरफ से अब तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं किए जाने के बाद सियासी गलियारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, जेडीयू और आरजेडी दोनों दलों के शीर्ष नेता कुशवाहा की उम्मीदवारी पर सहमत है तो ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर पेज कहां फस गया, क्या आरजेडी बीजेपी उम्मीदवार के नाम की घोषणा का इंतजार कर रही है? क्या मनोज कुशवाहा ने खुद नामांकन की तारीख की घोषणा कर गलती कर दी क्योंकि अधिकारिक तौर पर पार्टी ने इसका कोई ऐलान नहीं किया था।
वहीं,जब कुशवाहा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब जेडीयू घोषणा करेगी। इसके बाद वह नामांकन की जानकारी देंगे। पार्टी से अभी टिकट फाइनल नहीं है। जेडीयू नेता मनोज कुशवाहा की दावेदारी के बाद सियासत गर्मा गई है। कुशवाहा यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं।