समस्तीपुर में दिखा तालिबानी कानून, बदमाशों ने युवक से मारपीट कर अधमरा करते हुए सड़क पर घसीटा

बिहार समस्तीपुर

बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

समस्तीपुर, बीपी प्रतिनिधि। इसी क्रम में एक वीडिओ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ आसमाजिक तत्व एक युवक से खुलेआम बीच सड़क पर मारपीट करते हुए तालिबानी कानून के तहत उसे काफी दूर तक जमीन पर लिटाकर घसीटते नजर आ रहे है. युवक के साथ मारपीट और घसीटने का सारा वाक्या वहां पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा कैसे युवक को पीटा गया फिर उसे क्रूरता पूर्वक बीच सड़क घसीटा गया है.

वायरल हो रहा वीडियो समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कदमघाट से गोलापट्टी तक की बताया जा रहा है. जहां युवक को घसीटा गया है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के द्वारा विरोध करने के बाद सभी बदमाश पीड़ित युवक को अधमरा अवस्था में छोड़कर भाग गए. स्थानीय लोग व परिजनों ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है.

युवक की पहचान दलसिंहसराय के संस्कृत विद्यालय रोड वार्ड संख्या दो निवासी निवासी पप्पू कुमार साह के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया की मामले की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कराई जा रही है. वहीं युवक के परिजनों से संपर्क की जा रही है. आवेदन आने पर आगे की कारवाई की जाएगी.