-यशोमति राइस के जीतेन्द्र जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। रामहर्ष पाठक की स्मृति छठी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल मैच नरकटियागंज (बिहार) और पंजाब की टीम के बीच संपन्न हुआ। इस मैच के मुख्य अतिथि सतीशचंद्र दुबे राज्यसभा सांसद, विशिष्ट अतिथि नगर सभापति राधेश्याम तिवारी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. विनोद वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टूर्नामेंट के प्रायोजक यशोमति बासमती राइस के निदेशक जीतेन्द्र जायसवाल की प्रशंसनीय भूमिका रही। प्रारंभ से दोनों टीम का संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ। अंत तक दोनों टीम का संघर्ष जारी रहा। आयोजकों ने दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। जिससे आयोजकों को दर्शकों की टिप्पणियों को झेलना पड़ा।
इस अवसर पर वर्मा प्रसाद, सिटी मैनेजर रितेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, खेल निदेशक सुनील वर्मा, डॉ. चंद्रभूषण बैठा, भोट चर्तुवेदी, अवधेश तिवारी, अवधकिशोर सिन्हा, डॉ. अरविंद तिवारी, छोटेलाल प्रसाद, शिवकुमार सिंह, प्रशांत मिश्र, बैधनाथ प्रसाद, बीरेन्द्र कुमार सिंह, रमाशंकर प्रसाद, राजेश्वर पाठक, सुजीत वर्मा उर्फ़पिटू वर्मा, मुकुंद मुरारी राम, विन्ध्यवासिनी शुक्ल, रमेश कुमार उर्फ़ भोला शर्मा, मास्टर, जीतेंद्र कुमार जायसवाल, अतुल कुमार, जीतेन्द्र कुमार सोनी उर्फ़ जिम्मी, पी.टी.आई. फकरूद्दीन, आस मोहम्मद, शेखर गुप्ता, अखिल स्नेह श्रीवास्तव, चुन्नू तिवारी, अभिषेक तिवारी, सागर राज की उपस्थिति रही। यशोमति राइस के निदेशक जीतेंद्र जायसवाल ने फाइनल में शामिल दोनो टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें…