Patna: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को बास्केटबॉल प्रतियोगिता से पहले एक अलग ही नजारा दिखा. उद्घाटन के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का खेल प्रेम जागा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे लेकिन मौका मिलते ही वे बास्केटबॉल ग्राउंड पर अपना टैलेंट आजमाने के लिए उतर गए. बॉल को नचाते हुए उन्होंने एक बार में बॉल को बास्केट के अंदर डाल दिया. इस दौरान सभी ने जमकर ताली भी बजाई.
दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता पूर्वी क्षेत्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने विभिन्न प्रदेशों से आए युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. आरजेडी ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा है- ‘खिलाड़ी राजनेता को जब मौका मिलता है, खेलने लग जाते हैं.
बता दें कि तेजस्वी यादव खेल प्रेमी रहे हैं. उनका क्रिकेट से खास नाता रहा है. राजनीति से पहले इस खेल में वो हाथ आजमा चुके हैं. तेजस्वी यादव ने झारखंड के लिए खेला. रांची में रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में विदर्भ के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में सिर्फ एक रन बना पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए थे. तेजस्वी यादव ने दो लिस्ट-ए और चार टी-20 मुकाबले भी खेले हैं.
अभी कुछ महीने पहले ही तेजस्वी यादव अपने आवास पर क्रिकेट खेलते भी दिखे थे. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया था. टेबल टेनिस खेलते हुए भी वीडियो शेयर किया था. बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में जब पीएम मोदी पटना आए थे तो तेजस्वी को मोटापा करने की सलाह दी थी. इसके बाद कहा जाने लगा कि तेजस्वी स्वास्थ्य पर ध्यान देने लगे हैं. वे जीप को भी आगे-पीछे धक्का देकर कसरत करते दिखे थे.