पटना/बीपी प्रतिनिधि। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पोलो रोड में झंडोरोहण किया। इस मौके पर पार्टी के कुछ विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे। वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया।
इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके बलिदानों को याद किया गया। इसके बाद वंदे मातरम्, महात्मा गांधी व भीमराव आंबेडकर अमर रहे के नारे लगाए गए। सोमवार को ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पटना आने वाले हैं। नई सरकार में कल मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। संभावना है कि इस समारोह में लालू यादव भी शिरकत करेंगे। साथ ही संभावित मंत्रियों की सूची पर भी वह अपना सुझाव दे सकते हैं।
यह भी पढ़े..