पटना व भोजपुर के प्रभारी मंत्री बनाए गए तेजस्वी

ट्रेंडिंग बिहार

-विजय चौधरी को नालंदा व शेखपुरा का मिला जिम्मा

स्टेट डेस्क/ पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को पटना व भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए। वहीं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को नालंदा व शेखपुरा जिले का प्रभारी मंत्री का जिम्मेदारी दी गई है।

मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को पूर्णिया, किशनगंज, आलोक कुमार मेहता तो औरंगाबाद, सीवान, तेजप्रताप यादव को अरवल, आफाक आलम को बक्सर, अशोक चौधरी को रोहतास, जमुई, श्रवण कुमार को समस्तीपुर, सुरेंद्र प्रसाद यादव को कटिहार, डा. रामानंद यादव को गोपालगंज, लेशी सिंह को मधुबनी, मदन सहनी को खगड़िया, कुमार सर्वजीत को भागलपुर, ललित कुमार यादव को पश्चिम चंपारण, संतोष कुमार सुमन को जहानाबाद, संजय कुमार झा को सुपौल, मधेपुरा, शीला कुमारी को लखीसराय, समीर कुमार महासेठ को नवादा, चंद्रशेखर को अररिया, सुमित कुमार सिंह को सारण, सुनील कुमार को पूर्वी चंपारण, अनिता देवी को मुंगेर, जितेंद्र कुमार राय को मुजफ्फरपुर, जयंत राज को वैशाली, सुधाकर सिंह को दरभंगा, जमा खान को सीतामढ़ी , मुरारी प्रसाद गौतम काे सहरसा, कार्तिक कुमार को शिवहर, शमीम अहमद को बेगूसराय, शाहनवाज को बांका, सुरेंद्र राम को कैमीर तथा इसराइल मंसूरी को गया जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़े…