पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा में विश्वात मत के प्रस्ताव पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब आप लोगों को मंथन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बार कोई खिलाड़ी रन आउट नहीं होने वाला है और सबसे लंबी इनिंग होगी। उनका इशारा महागठबंधन की सरकार की तरफ था।
वहीं सीबीआई की छापेमारी पर उन्होंने कहा, “जो डरेगा वो मरेगा और जो लड़ेगा वो जीतेगा। जब बीजेपी राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ‘जमाई’, सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है। जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो केंद्र सरकार मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे कुछ नहीं करते।” तेजस्वी के जमाई वाले बयान पर भाजपा ने विरोध भी जताया।
डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी को लोकतंत्र का ढांचा कुचलने नहीं देंगे। इसलिए हम लोग एक साथ एक मंच पर आए हैं। नीतीश कुमार ने पूरे देश की जनता को एक उम्मीद दिखाई है। हम सब लोग चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े।
जंगलराज के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने कहा-
“हम एक चीज भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है इनके पास कि सरकार में रहते हैं तो मंगलराज होता है, बाहर होते हैं तो जंगलराज होता है। हम भाजपा को यह सीखा देंगे कि कैसे नौकरियां दी जाती हैं।”