संपूर्ण क्रांति दिवस पर बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे तेजस्वी, सीएम नीतीश ने किया पलटवार

बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर 5 जून को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार के 15 वर्षों के शासन पर रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इस दौरान सरकार के पंद्रह साल के कामकाज की पूरी जानकारी डाटा के साथ रखा जाएगा साथ ही बताया जाएगा कि कैसे एनडीए सरकार के सभी वादे फेल हुए हैं जो उसने जनता से किये थे.

वही सीएम नीतीश कुमार ने चुटीले अंदाज में विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि हम सिर्फ काम करना जानते हैं. पहले क्या स्थिति थी, अभी कितना काम हुआ है। मुझे अपनी तरफ से कुछ नहीं कहना है, इन सब चीजों पर हम ध्यान भी नहीं देते है और सभी दलों का अपना-अपना काम है, हम सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं. अगर आप लोग ध्यान नही देंगे तो उनका क्या होगा, कौन जानेगा

पांच जून को होने वाली संपूर्ण क्रांति दिवस पर तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन नीतीश सरकार के 15 साल के कामकाज पर क्या आरोप लगाता है यह इंतज़ार है।