स्टेट डेस्क/ पटना। ईडी सीबीआई द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईडी सीबीआई की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर हमला किया है ईडी सीबीआई एव सभी सरकारी जांच एजेंसियों को केंद्र सरकार विपक्ष के पीछे क्यों लगा दी है। तेजस्वी ने कहा कि इन सभी जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाने की केंद्र सरकार साजिश कर रही है देश में जितने भी उद्योगपति देश छोड़कर भाग गए उन पर इन सभी जांच एजेंसियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की।
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने उन्होंने बीजेपी की सोच पर भी सवाल खड़ा किया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी विपक्षी पार्टियों पर यही सोच रही है कि सरकारी तंत्र के माध्यम से जो लोग डर रहे हैं उन्हें डराओ उन्हें कमजोर करो। नोटबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नोटबंदी के समय बोले थे कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार मिटेगा आतंकवाद घटेगा भ्रष्टाचार और आतंकवाद की घटना कम नहीं हुई है बल्कि और भी बड़ी है तेजस्वी ने कहा कि हम बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं आरजेडी के एक एक सिपाही मर जाएगा लेकिन झुकेगा नहीं।
वही बढ़ती महंगाई गिरती अर्थव्यवस्था बेरोजगारी को लेकर महागठबंधन 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च निकालने वाला है जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा इस मार्च के माध्यम से हम केंद्र सरकार को आगाह करना चाहते हैं हजारों को यदि सरकार रोजगार नहीं भी महंगाई कम नहीं की तो हम लोगों का हल्ला बोल जारी रहेगा तेजस्वी ने कहा महंगाई अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार कभी चर्चा नहीं करना चाह रही हैं वह लोगों को सिर्फ दिग्भ्रमित करने का काम या सरकार कर रही है।
वहीं बीजेपी द्वारा तिरंगा यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला किया है उन्होंने कहा कि कभी तिरंगा का अपमान करने वाला r.s.s. मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कभी तिरंगा तो सारा या नहीं और आज देश में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं तेजस्वी ने कहा देश भक्ति दिल में होनी चाहिए न कि सड़क पर उन्होंने कहा भारत माता हमारे दिल में बसती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ तिरंगा पर राजनीति करते हैं।