स्टेट डेस्क/पटना। लालू प्रसाद यादव की राजनितिक विरासत संभालने वाले तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की राजनितिक छवि के साथ साथ लालू स्टाइल में खुद को उतारने की कोशिश करते दिख रहे हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर राघोपुर में दिखी, जहां तेजस्वी यादव ने पान खाने के लिए बीच रास्ते में अपना काफिला रुकवा दिया।
तेजस्वी समर्थको के साथ सड़क किनारे एक पान दुकान पर पहुंच गए और वहां काफी देर तक रुककर इत्मीनान से पान खाते रहे। पान दुकानदार से वे बतियाने लगे। वहीं पान दुकानदार तेजस्वी को पान खिलाने के बाद वीडियो बनाने लगा। दरअसल तेजस्वी यादव अपने एक समर्थक के यहां शादी समारोह में शामिल होने अपने चुनावी क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे। राघोपुर के रजासन में शादी समारोह में दावत खाने के बाद तेजस्वी पटना लौट रहे थे। ग्रामीण इलाके से गुजर रहे तेजस्वी यादव को पान दुकान नजर आयी तो उन्होंने साथ चल रहे विधायक से कहकर काफिला रुकवा दिया और पैदल पान दुकान पहुंच गए।
पान पान खाने और बतियाने के बाद तेजस्वी यादव निकल लिए। तेजस्वी का ये अंदाज उनके पिता लालू यादव के उस स्टाइल की याद दिलाता है, जब लालू प्रसाद यादव पान खाने के लिए पटना के डाकबंला चौराहा पहुँच जाया करते थे। शादी समारोह में पहुंचे तेजस्वी यादव से जब लालू को हुई जेल पर सवाल हुआ तो तेजस्वी बिफर पड़े।
यह भी पढ़ें…
तेजस्वी ने कहा कि लंबे समय बाद लालूजी राजनीति में सक्रिय हुए। जब-जब लालूजी सक्रिय होते हैं तो उनके विरोधी उनके खिलाफ षड्यंत्र करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से लालूजी सत्ता में आये हैं तबसे लगातार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। तेजस्वी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव पर घोटाले का आरोप इस कदर लगाया जा रहा है, मानो देश की आजादी के बाद से दुसरा कोई घोटाला हुआ ही नहीं हो।