इन्दिरा आईवीएफ का मोतिहारी में आना यहां के लोगों के लिए वरदान साबित : डॉ आशुतोष शरण

बिहार मोतिहारी

-बताया कि पूरे किए एक लाख सफल आईवीएफ प्रोसिज़र
मोतिहारी/राजन द्विवेदी।
देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चैन इन्दिरा आईवीएफ ने उच्च सफलता दर के साथ एक लाख सफल आईवीएफ प्रक्रियाएं पूरी करने का गौरव हासिल किया है। इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ मोतिहारी सेंटर में नन्हीं खुशियां थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मोतिहारी आईएमए अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शरण‌ ने केक काट कर किया। डॉ. शरण ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ का मोतिहारी में आना यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कहा कि निःसंतानता को लेकर व्यापक जागरूकता अभियानों तथा उपचार केन्द्रों की आवश्यकता है। इन्दिरा आईवीएफ बेहतर सुविधाओं को रियायती दरों में दम्पतियों को उपलब्ध करा रहा है जो की बहुत हीं सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा आईवीएफ ने निःसंतानता के उपचार में हो रहे नवाचारों को अपनाया है जिससे दम्पतियां को अधिक लाभ हो रहा है। आईवीएफ के बिहार हेड डॉ. दयानिधि शर्मा ने बताया कि भारत में संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले 10-15 फीसदी दम्पती निःसंतानता से प्रभावित है।

जिसके कारण परिवारों में बिखराव बढ़ रहा है। जबकि इसका उपचार आईवीएफ के रूप में उपलब्ध है। एक लाख सफल आईवीएफ प्रोसिज़र के सेलिब्रेशन के लिए सेंटर में इलाजरत और लाभान्वित दम्पतियों को बुलाया गया और उनके साथ विभिन्न तरह कि गतिविधियां की गयी। मोतिहारी सेंटर हेड डॉ. मोहशिना ने बताया कि पूरे अप्रैल महीने में निःशुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दम्पति निःसंतानता से सम्बंधित समस्याओं को लेकर निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…