सत्ता को लेकर राजद और जदयू के बीच डील लगभग फाइनल, रोहिणी आचार्य का ट्वीट राजतिलक की करो तैयारी…..

बिहार

स्टेट डेस्क/ बीपी प्रतिनिधि। बिहार में नई राजनीतिक तस्वीर को देखते हुए मुख्य विपक्षी दल राजद भी सियासी बिसात बिछा रहा है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रही पार्टी की बैठक में लेफ्ट के नेता भी शामिल हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शर्तों पर राजद के साथ जदयू की बात बन गई है। भाजपा से अलग होने पर वे नीतीश कुमार को महागठबंधन अपना समर्थन दे सकता हैं। नीतीश को लगता है कि भाजपा आरसीपी सिंह के जरिए उनकी पार्टी को तोड़ना और महाराष्ट्र को यहां पर दोहराना चाहती है।

वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के ताजा घटनाक्रम पर ट्वीट किया है। आचार्य ने कहा है कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी।’ सूत्रों के अनुसार महागठबंधन के नेता सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के अनुसार सत्ता को लेकर राजद और जद-यू के बीच डील करीब-करीब फाइनल हो गई है। नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे जबकि तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। जदयू नेता विजय चौधरी ने खुलकर कहा कि जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहेंगे वही होगा। जेडीयू के विधायक इसे सामान्य बैठक बता रहे हैं। उपवेंद्र कुशवाहा और लल्लन सिंह भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। पटना में राबड़ी देवी के आवास पर राजद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद के बड़े नेता और विधायक पहुंचे हैं।