मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। राजस्व विभाग में तीस जून को बड़े पैमाने पर हुए तबादले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रद्द कर दिए जाने के बाद बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं। उन्होने भविष्य में जनता दरबार नहीं लगाने और जनता की कोई शिकायत नहीं सुनने की भी घोषणा कर दी है। रामसूरत राय की नाराजगी का आलम यह है कि उन्होंने पद छोड़ने तक की पेशकश कर दी है। सीएम ऑफिस के एक निर्णय से खफा रामसूरत राय यह भी कहने से गुरेज नहीं करते कि उनके विभाग में माफिया का राज है।
यह भी देखें….
वे सीएम के कान भर रहे हैं। रामसूरत राय ने जनता दरबार लगाकर लोगों के मुलाकात करने का अपना कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है। पटना छोड़कर इन दिनो वे अपने मुजफ्फरपुर के गरहां गांव स्थित आवास पर आराम कर रहे हैं। सीएम और रामसूरत कुमार के बीच पनपी तल्खी के बीच आज सूबे के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रामसूरत कुमार के घर जाकर मिले। वे वहां आधा घंटा रुके। डिप्टी सीएम को घर पहुंचने पर मंत्री रामसूरत राय ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री जी के भाई, परिजन समेत कई लोग मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम दरभंगा जाने के क्रम में रामसूरत राय के घर पहुंच गए। मंत्री जी के निकटतम सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम के स्वागत में हंसलाल राय, राम बाबू राय, भरत राय, प्रखंड प्रमुख साजन कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव बिहारी समेत कई लोग मौजूद थे। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने कैबिनेट सहयोगी से थोड़ी देर के लिए अकेले में भी मुलाकात की। लेकिन क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं दी गयी है। मंत्री के एक अत्यंत करीबी ने भी इसकी कोई वजह नहीं बताई।
वैसे जानकारी मिली है कि दंरभगा जाने के क्रम मे मुजफ्फरपुर के गरहां में उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का स्वागत करते हुए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार मंत्री राम सूरत कुमार अपने आवास पर ले गये थे। मौके पर – पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव बिहारी, वसंत कुमार कुशवाहा, मिथलेश कुमार, हंसलाल राय, राम बाबू राय ,भरत राय,प्रखंड प्रमुख साजन कुमार, राजेन्द्र पासवान, सुरज मुखिया, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, गुड्डू कुमार, सकलदिप ठाकुर ,राजू कुमार, आदि उपस्थित थे। वैसे कुछ लोग इन दोनों नेताओं की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं क्योंकि मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने के रास्ते फोरलेन सड़क किनारे ही गरहां में रामसूरत कुमार का आवास है्