मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से भूमि खरीद, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया
जिला पदाधिकारी ने 30 को प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण)का स्वीकृति पत्र प्रदान किया
बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज उतरी पटजिरवा के 30 गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृति पत्र जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रदान किया। उन व्यक्तियों को वासभूमि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना का लाभ दिया गया। जिसके आलोक में उन्होंने वासभूमि खरीदा। भूमि क्रय करने के लिए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना अंतर्गत 60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति सहायता राशि सरकार दे रही है।
तत्पश्चात उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, निदेशक, डीआरडीए सुजीत बरनवाल, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार उपस्थित रहे। इस योजना का लाभ दुखनी देवी, देवन्ती देवी, उमरावती देवी, रुकमीना देवी, झुनी देवी, सुनीता देवी, फुलकुमारी देवी, सुमित्रा देवी, जोगिन्द्र मुखिया, बिन्दा चौधरी को दिया गया। स्वीकृति पत्र मिलते ही उनकी आंखें भर आईं।
उपर्युक्त सभी भूमिहीन व आवास विहीन व्यक्ति को भूमि की अनुपलब्धता के कारण आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल सका। सबने जिला प्रशासन को जमीन का क्रय करने और आवास उपलब्ध कराने पर साधुवाद दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का स्वीकृति पत्र मिलने के उपरांत जल्द ही सबका अपना घर होगा, जिसमें सपरिवार के साथ रह सकेंगे।
सनद रहे कि जिला प्रशासन ने जिला के भूमि व आवास विहीन परिवारों को वासभूमि तथा आवास उपलब्ध कराने की दिशा में कृतसंकल्पित है। जिलान्तर्गत 78 वास स्थल विहीन परिवारों को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लाभान्वित किया गया है तथा वास भूमि क्रय करने के उपरांत 68 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से लाभान्वित किया गया है।