आपसी समन्वय के साथ योजनाओं का सतत अनुश्रवण करते रहने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर, बिफोरप्रिंट। समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे अन्य कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय के साथ मनरेगा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता अभियान, आवास योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यो तथा विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सतत अनुश्रवण करें। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि लंबित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ की जाए तथा किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वही मनरेगा के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। मनरेगा के डीपीओ के द्वारा बताया गया कि पूर्ण किये गए 25 आंगनवाड़ी केंद्र आईसीडीएस को हस्तगत करा दिया गया है। 15 अगस्त तक कई अन्य आंगनवाड़ी केंद्र हैंड ओवर करा दिया जाएगा। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि लोग प्राधिकार हाल हाल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जबकि लोक शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों का निष्पादन तेजी से किया जाए।
इसके अतिरिक्त बैठक में कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन स-समय एवं तय गुणवत्ता के अनुरूप हो इस आशय का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, व डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान, डीपीआरओ कमल सिंह सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।