प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण टीम बनाकर के जिलाधिकारी ने कराया

बिहार सासाराम

सासाराम, अरविंद कुमार सिंह। बदलते मौसम में लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य सेवा सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी धमेंद्र कुमार भी दिन रात लगे हुए है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली को लेकर के जिलाधिकारी खुद ही निरीक्षण कर रहे हैं और टीम बनाकर निरीक्षण करा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने टीम बनाकर के जिले के सभी प्राथमिक एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया।

जिनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल बिक्रमगंज, डेहरी का औचक निरीक्षण कराया गया। जिलाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में चिकित्सकों का रोस्टर नहीं बना पाया पाया गया तथा संदीप कुमार बीएचएम, मुकेश कुमार बीसीएम अनुपस्थित पाए गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक एवं एएनएम की उपस्थिति नहीं पाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा में आवश्यक दवाइयों से संबंधित विवरण उपलब्ध नहीं पाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपूर, दावत, रोहतास, नौहट्टा में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषप्रद नही पाया गया।

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट में बी एच एम कौशलेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिलाधकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अनुपस्थित चिकित्सक एवं कर्मियों से कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही जांच कर कार्रवाई करते हुए 7 दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।