जिलाधिकारी ने किया वीवी पेट गोदाम एवं कोषागार स्थित ईवीएम गोदाम का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-ज़िला पदाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा सिकंदरपुर स्थित वी वी पेट गोदाम एवं कोषागार स्थित ई वी एम गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में इसकी सुरक्षा व्यवस्था तथा वी वी पेट एवं ई वी एम के रख रखाव का भी निरीक्षण किया गया। सुरक्षा बलों के खाना-पीना के लिए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को भवन के पीछे खाली जगह में परिसर में शेड बनाने का आदेश दिया गया।

साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेशित किया गया की परिसर की नियमित सफ़ाई के लिए सभी आवश्यक कार्य सुनिश्चित करें। ज़िला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेशित किया गया की वेयर हाउस की अग्नि से सुरक्षा के लिए अधिस्ठापित सभी अग्निशमन यंत्रों की जाँच कर लें।

निरीक्षण के अवसर पर संजय कुमार मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निदेशक DRDA,SDO West, ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, कमल सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी तथा ज़िले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के ज़िलाध्यक्ष, रमेश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के मनोज कुमार तथा ज़िले के अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।