PATNA, बीपी प्रतिनिधि। प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। निगरानी विभाग की टीम ने एक इंजीनियर के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। इंजीनियर के ठिकानों से बड़ी तादाद में भारतीय नोट बरामद किए गए हैं, बड़ी संख्या में नोटों को देखकर निगरानी की टीम भी हैरान रह गई। .
जानकारी के अनुसार, बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी की टीम ने एक साथ छापेमारी की है। आरोपी इंजीनियर का नाम संजय कुमार राय बताया जा रहा है। निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है. इंजीनियर के रुपसपुर और किशनगंज स्थित ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई। कई अफसरों के यहां से आय से अधिक अर्जित संपत्ति को लेकर छापेमारी की जा चुकी है।
सूत्रों के अनुसार आरोपी कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय रिश्वत में लिए गए पैसों को अलग जगह पर ठिकाने लगाते थे। इन पैसों को वह जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रखता था. बड़ी मात्रा में नकदी की बरामदगी के बाद अब उसका पूरा ब्योरा तैयार किया जाएगा। यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी की आरोपी इंजीनियर ने इतनी बड़ी मात्रा में धन कहां से अर्जित किया गया।