ट्रेड लाइसेंस और शहर के नारकीय स्थिति के खिलाफ अनशन आज नौवां दिन भी जारी

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। जन विकास मोर्चा द्वारा ट्रेड लाइसेंस वापसी समेत अन्य मांगों को लेकर अनशन आज नौवें दिन भी जारी रहा। मैय्या के अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में अनशन स्थल पर आज सभा का आयोजन किया गया। अनशनकारी मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल के अनशन के नौवें दिन पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष विनोद पटेल ने कहा कि जिला जिलाधिकारी को अभिलंब ट्रेड लाइसेंस पानी टैक्स आदेश वापस लेकर अनशन खत्म करवाना चाहिए ।भाजपा नेता विवेक कुमार ने कहा कहा कि जन पक्षीय आंदोलन चल रहा है इसके लिए तमाम शहरवासी को आंदोलन का समर्थन करना चाहिए एवं दोहरी करव्यवस्था तुरंत वापस लेना चाहिए। एस यू सी आई कम्युनिस्ट के मजदूर नेता मोहम्मद इदरीश ने कहा कि गहरी साजिश के तहत नगर निगम के द्वारा तरह -तरह का टैक्स लगाकर छोटे-छोटे मोहल्ला वासी एवं दुकानदार दुकान बंद करने एवं घर छोड़कर दूसरे पंचायतों में मजबूर होकर जाना पड़ेगा ।

आंदोलन को छोटे- बड़े दुकानदारों को सड़क पर आकर विरोध करना होगा । उन्होने कहा कि उनकी पिर्टी एसयूसीआई कम्युनिस्ट पूरी ताकत के साथ आंदोलन का समर्थन करेगी ।रूपेश कुमार पटेल ने कहा ₹10000 चांपाकल का टैक्स और 15000 समरसेबल स्टार्टर 2500 ट्रेड लाइसेंस 12 सौ रुपया सफाई टैक्स एवं कई तरह के और टैक्स आवासीय गरीब छोटे-छोटे व्यवसाय देने के बदले अपने दुकान बंद कर देना पसंद करेगे।

सभा को संबोधित करने वालों में मोर्चा के सलाहकार राकेश साहू चंदेश्वर राम राकेश पटेल गौरव कुमार यादव आरपीआई के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार संतोष पटेल अरविंद कुमार मोदी महिला नेत्री मंजू देवी उमाशंकर उर्फ बबलू राजेश चौधरी चिराग पोद्दार स्वराज इंडिया इंडिया के मुकेश कुमार ठाकुर इत्यादि शामिल थे।