स्टेट डेस्क/पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार वासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस बार होली नहीं मनाऊंगी। पूरा बिहार मेरा परिवार है और मैं सभी से यह अपील करती हूं कि वे घर में ही रहकर शांति और भाईचारे के साथ होली मनाएं।
इस समय की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बिहार में टैक्स फ्री किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं होगा। लोग फ़िल्म नहीं देखेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में गोधरा कांड हुआ था, उस पर भी फिल्म बनाई जानी चाहिए। राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार बिहार व देश की जनता को ठगने का काम कर रही है। पांच किलो गेहूं और पांच किलो चावल देने से जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा। सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें…