सासाराम /अरविंद कुमार सिंह : जिले के नोखा थाना क्षेत्र के नाहर डग के पास जालिम टोला के पास से पुलिस ने फोटो शूट आउट करते हुए कुछ युवको को विरासत में लिया। नोखा थाना के एसआई चंदशेखर शर्मा ने चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद नोखा थाने में लाया तो उनमें से दो जिले में कई लूट कांड के अंजाम देने वाले अपराधी निकले। जिनमें की पुलिस ने जिले के कई कांडों में आरोपित रहे।
इनकी निशानदेही पर संझौली बिक्रमगज , भानस में कई जगहों पर छापेमारी पुलिस ने की। लूट कांड का आरोपी चंदन कुमार के निशानदेही पर छापामारी करने के बाद पुलिस द्वारा दर्जनों युवको पकड़ कर थाना लाई । जिसको पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।। इसकी पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जांच के बाद सत्यापन करने के उपरांत 4 को जेल भेज दिया गया है। इनमें नटवार थाना क्षेत्र के रामपुर लख के चंदन कुमार और राजा कुमार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के केशवडीह से आशीष कुमार और नोखा थाना क्षेत्र के विवेक कुमार उर्फ मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इनके पास से देशी कट्टा 4 , एक रिवाल्वर , 11 कारतूस 50 खोखा 4 मोबाइल ,तीन मोटरसाइकिल एक चाकू पकड़ा गया। चारो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। दो दिनों तक नोखा थाना में मुख्य गेट पर जाम लगे रहे। डीएसपी संतोष कुमार ने गहन जांच-पड़ताल के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । एसपी आशीष भारती ने कहा कि चंदन कुमार पर भोजपुर , बिक्रमगंज ,संझौली नोखा में 3 , भानस में दो संझौली में तीन मामलों में आरोपित है ।विवेक कुमार उर्फ मुन्ना पर नोखा और मोहनिया संझौली में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है । राजा कुमार प्रिंस कुमार पर नोखा थाना में दो बिक्रमगंज थाना में भानस ओपी संझौली थाना में 2 मामले में अभियुक्त हैं अन्य अपराधिक इतिहास की पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े..