Muzaffarpur/Befoteprint : भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फेरेल ने आज जिले के शर्फुद्दीनपुर में सुजनी क्लस्टर पर पहुंच कर सुनी निर्माण कला से रुबरु हुए।उन्होने आज मधुबनी से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान रास्ते में शरफुद्दीन पुल में रुक कर जीविका द्वारा चलाए जा रहे सुनी निर्माण केन्द्र का अवलोकन किया। उच्चायुक्त को प्रसिद्ध सुजनी निर्माण कला की गतिविधियों से अवगत कराने की मुकम्मल प्रशासनिक इंतजाम किया गया था। सुजनी कला के बारे में बहुत कुछ सुनने के बाद उन्होंने इसे देखने की इच्छा जाहिर की थी। सुजनी कला देखने के बाद उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल सीधे वैशाली के पुरावशेषों को देखने के लिए रवाना हो गये। जायेंगे। शर्फुद्दीनपुर में 2010 से सुनी क्लस्टर स्थापित है।इससे फिलहाल 30 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। ऐसा जीविका के सहयोग से हो पाया है।यहां के उत्पाद देश के दिल्ली, मुम्बई जैसे महानगरों में काफी लोकप्रिय हो रहा है।
पहले ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का नाम जेहन में आते ही निरक्षरता, बेबसी और आर्थिक मजबूरी का प्रतिबिंब मानस पटल पर उभर आता था। लेकिन पिछले 12 सालों के सुजनी निर्माण कला कार्य के सफर ने इस परिभाषा को ही बदल कर रख दिया है। सुजनी कला कार्य से जुड़ कर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने न केवल अपना जीवन बदला है बल्कि वह हर दिन एक नई मिसाल भी कायम करने में लगी हुई है। ऐसी महिलाओं की सफलता की कहानी गांव की गलियारों से निकलकर विदेशी सरहद को भी पार कर लिया है। यही कारण है कि आज आस्ट्रेलिया के राजदूत यहां पहुंचे। उन्होने पीजी में बने सभी उत्पादों को देखा और उसकी काफी प्रशंसा भी की।
काम के प्रति महिलाओं का समर्पण और उत्पादों की गुणवत्ता से वह इतने प्रभावित हुए कि सुजनी से जुड़ी महिलाओं के साथ काफी देर तक बातचीत कर उनकी जीवनशैली से लेकर सुजनी कला कार्य की जानकारी ली। उच्चायुक्त बैरी ने महिलाओं में आई साक्षरता, मजबूत हो रही आर्थिक स्थिति व विकसित जीवनशैली देख काफी प्रभावित हुए। महिलाओं ने बातचीत के दौरान उन्हें बताया कि पहले वह निराशा के दौर में थीं, लेकिन सुजनि कला कार्य ने उनके जीवन में काफी बदलाव लाया है।
इनकी सफलता को देखकर अब परिजनों के अलावा समाज के अन्य लोग भी सहयोग एवं सराहना करते हैं। ऑस्ट्रेलियन हाई कमिशन ने इस दौरान पीजी में बने उत्पाद लिट्टी चोखा एवं लस्सी का भी आनंद लिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशुतोष त्रिवेदी, बोचहा बीडीओ सुभद्रा कुमारी,मुसहरी बीडीओ महेश चंद्र, मीनापुर बीडीओ भुनेश्वर मिश्र, दीपिका वंदना, सहित डीपीएम बीपीएम एवं जीविका से जुड़ी किरण चौधरी फूल कुमारी सहित अन्य दीदियां उपस्थित थी।