सासाराम, अरविंद कुमार सिंह। जिले में काराकाट प्रखंड अंचल में अंचल कार्यालय की जांच टीम बनाकर की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर बिक्रमगंज डीसीएलआर एसडीओ उपेंद्र कुमार और डीएम को ओएसडी परवीन चंदन ने जांच किया। काराकाट अंचल में जहां पर के जाच टीम शनिवार की सुबह से देर शाम तक जांच करते हुए पाए गए। विवादों में रहे काराकाट अंचलाधिकारी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था।
जांच टीम ने भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, आगत निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, आरटीपीएस, अतिक्रमण व कार्यालय के रिकॉडो सहित कई बिंदुओं का जांच किया गया। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने में लापरवाही और जमीन विवाद का निपटारा करने में उदासीनता अवैध खनन को रोकने में भी उदासीन दिखाई दिए ।
अंचलाधिकारी की शिकायत जिलाधिकारी के पास कई बार जाने पर शिकायत की जांच जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जांच कराने के लिए एसडीएम उपेंद्र कुमार डीसीएलआर बिक्रमगंज और डीएम के ओएसडी परवीन चंदन ने अंचल कार्यालय की जांच टीम बना कर की गई।
टीम ने शनिवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जांच टीम में शामिल एडीएम, डीसीएलआर व ओएसडी ने सुबह से शाम तक कार्यालय में रहे और गहन जांच-पड़ताल की।
जांच टीम रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के बाद अधिकारियों ने कही।