बच्चों का पोषण स्तर सुधारने के लिए मरुआ से बने व्यंजनों का उपयोग करने की जरूरत उप विकास आयुक्त राष्ट्रीय पोषण अभियान की बैठक में दी सलाह

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, कृषि ,आयुष ,जीविका , प्लान इंडिया, केयर इन्डिया सभी विभागों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर पोषण की दिशा में प्रचार-प्रसार कर ग्रामीण स्तर तक लोगों को जागरूक करने का निदेश दिया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सुझाव दिया गया कि आईं सी डी एस मिलेट्स जैसे मरुआ से कुछ ऐसा व्यंजन बनाया जाए जिसे बच्चे आसानी से खा ले और इससे उनका पोषण स्तर भी सुधरे । स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि एमसीपी कार्ड में हरेक बिंदुओं को ए एन एम द्वारा भरा जाना चाहिए ।

इसके लिए सिविल सर्जन अपने स्तर से सभी ए एन एम को निर्देशित करे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियों ए एन सी जांच के समय शत प्रतिशत उपलब्ध कराए । सभी आंगनवाडी केंद्रों पर ए एन सी जांच शत प्रतिशत कराए ,wifs प्रोग्राम के तहत सभी किशोरियों को आयरन कि गोली दी जाए साथ ही इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए शिक्षा विभाग, आईं सी डी एस एवम् स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का एक जिला स्तरीय प्रशिक्षण कराया जाए साथ ही प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण भी कराया जाए । पंचायती राज के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शेष बचे 1416 आंगनवाड़ी केंद्रों को नल जल योजना से आच्छादित जल्द से जल्द किया जाए।

डी पी एम् जीविका को निर्देश दिया गया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप को पोषण की आदतों में बदलाव हेतु प्रशिक्षण शत प्रतिशत कराया जाए। धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चांदनी सिंह के द्वारा की गई । बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर चंदन चौहान, सिविल सर्जन,एसडीओ पूर्वी,एसडीओ पश्चिमी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीओ एसएस एसएसए,सीडीपीओ कांटी,सीडीपीओ सदर, राहुल कुमार पी एम् एम भी वाई , मनीष कुमार राष्ट्रीय पोषण मिशन,जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,जीविका, प्रतिनिधि, डीआरपी प्लान इन्डिया सुचंद्रा सरकार ,डीटीओ ओंन केयर इन्डिया ,जिला आयुष के प्रतिनिधि एवम् फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहे ।

इस बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र अतिकुपोषित बच्चो की पहचान कर भेजे जाने हेतु निर्देश दिया गया । इस बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा पोषण के लक्ष्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवम् सभी समन्वय विभाग को पोषण के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सहयोग की भी अपील की गई। जिला समन्वयक, राष्ट्रीय पोषण मिशन सुषमा ने पीपीटी के माध्यम से सभी विभागों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ सभी कार्यक्रमों से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से सहयोग करने की अपील की।