स्टेट डेस्क/पटना : भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बायपास के समीप 5 फरवरी कि शाम हत्या मामले का भागलपुर पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में घटना में घायल युवक दीपक मिश्रा ने ही वारदात को अंजाम दिया है। उसने अपने चाचा रौशन मिश्रा को को मौत के घाट उतारा था। दीपक बेहोशी का नाटक कर रहा था पहले दिन उसने पुलिस को बयान भी नही दिया था।
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आशीष मिश्रा उर्फ रौशन की हत्या दीपक ने की थी। 2 कट्ठा प्लाट का विवाद था पहले भी दोनों के परिवार के बीच मारपीट हुई थी। फिर कुछ दिनों से दीपक मिश्रा आशीष का विश्वास जितने के लिए उसके साथ घूमने लगा 5 फरवरी को बायपास के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामला का उद्भेदन 48 घण्टे के भीतर हुआ अगर उस दिन बायपास जाम नहीं रहता तो हमलोग दूसरे दिन ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेते। जाम कर रहे लोगों विधि व्यवस्था की स्थिति उत्तपन्न करने के विरुद्ध धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि हत्या के बाद बायपास पर 5 घण्टे तक बवाल हुआ था बैजानि के लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था। 5 दिनों के अंदर गिरफ्तारी के मांग पर सभी प्रदर्शनकारी अड़े थे। पुलिस ने 48 घण्टे की अंदर अनुसन्धान कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े…