मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बिहार विधान परिषद निकाय चुनाव में पूर्वी चंपारण में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक महेश्वर सिंह की चुनावी गोलबंदी को लेकर आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एनडीए सरकार और उनके गिरते राजनीतिक स्थिति पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जिस सरकार में स्पीकर और उसके पद की गरिमा का कोई ख्याल नहीं रखता, उसके शासन में आमजन और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का क्या हश्र होगा। यादव ने कहा कि जातिवाद और संप्रदाय में समाज बांटने वाले कभी मर्द होने का दम नहीं भर सकते। आज जरूरत है समाज को जोड़ने और उनकी आवाज ऊपर तक पहुंचाने वाले की।
एमएलसी चुनाव में समाज के ठेकेदार, दलाल और रंगदार को पहचानिए और चुनिए एक मर्द को, जो आपकी पीड़ा समझे और हमदर्द बने। मौके पर पूर्व विधायक निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह, कैप्टन हमीद, अरुण यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…