कार्यकर्ताओं के मनोबल के सामने धराशायी हो जाएगा विरोधी खेमे का मंसूबा : अमर कुमार पासवान

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। बोचहा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आज एतबारपुर मे राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राजद प्रत्याशी अमर कुमार पासवान ने कहा कि राजद जमीनी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इस चुनाव मे पार्टी कार्यकर्ता एक जुट होकर विरोधी खेमे को धूल चटा देंगे। बिरोधी खेमे का जम्बोजेट काफिला इस बार बोचहा की जनता को नहीं बरगला सकेंगे। बोचहा की गरीब ,पिछडी ,दलित और अल्पसंख्यक जनता इस चुनाव में विरोधियों को करारा जवाब देगी।

मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने सरकार की तुष्टीकरण की नीति पर कराडा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में 5 किलो अनाज और झोले पर नेताजी का छाप : अब नहीं चलने वाला है। इस सम्मेलन मे,बल्थी पंचायत के कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का माला पहना कर अमर कुमार पासवान को जीत का भरैसा दिलाया। बल्थी रसूलपुर पंचायत अंतर्गत एतवारपुर चौक स्थित जनता मार्केट परिसर में शनिवार को आयोजित राजद महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमर कुमार पासवान ने कहा कि इस चुनाव मे बहुत सारे प्रत्याशी आएंगे।

सब लोकलुभावन वादे करके चले जाएंगे। लेकिन मैं आप लोगों के बीच ही पला बढ़ा हूं। और हमेशा आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर आपकी समस्या सदन में उठाने का काम करूंगा। कार्यकर्ताओं के उत्साह के मद्देनजर उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति हवा- हवाई साबित होगी। मीनापूर विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि 5 किलो अनाज और झोले पर नेताजी का छाप बिहार में नहीं चलेगा। डबल इंजन की सरकार में अफसर बेलगाम हैं, बगैर घुस दिए आमजनों का काम नहीं होता। तन मन धन से कार्यकर्ता जुटे हैं।

स्वर्गीय मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को उनसे भी ज्यादा वोट से जिताने की अपील की। कहा कि अमर पासवान को जिताकर तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करें। हम वादा करते हैं बिहार में तेजस्वी यादव को मुखमंत्री बनाने का प्रयास करेंगे। इससे पहले पूर्व मुखिया डॉक्टर समीम अख्तर उर्फ राजा बाबूजिला पार्षद असलम अंसारी, सरपंच पति असलम राइन, पंचायत अध्यक्ष राजा राय, पंचायत समिति सदस्य मो.शहंशाह उर्फ डॉलर, वार्ड सदस्य मो.शमशाद, युवा राजद पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद जसीम, मो.अफरोज आलम सहित पंचायत वासियों ने 51 किलो का माला पहनाकर राजद प्रत्याशी अमर पासवान का भव्य स्वागत किया।

अमर पासवान ने पंचायत वासियों का आभार व्यक्त किया। महिलाओं एवं बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नौजवानों को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रमुख आसिफ नदीम फरीदी, संचालन छात्र नेता चंदन यादव, स्वागत मुखिया पति राजीव कुमार यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया डॉक्टर समीम अख्तर उर्फ राजा बाबू ने किया।

संबोधित करने वालों ने वरिष्ठ राजद नेता हरिवंश राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत सहनी, भाकपा नेेता रामविलास राय, डॉक्टर सुल्तान अंसारी, पंचायत अध्यक्ष राजा राय, राजीव कुमार यादव, मो.शमसाद, मो.जसीम, जिला पार्षषद असलम अंसारी, सरपंच पति असलम राईन, पंसस मो.शहंशाह उर्फ डॉलर, सत्यनारायण चौधरी,गजेंद्र झा,शत्रुघ्न मिश्र, ब्रजेश ठाकुर, हुरमत बानो, सुशीला देेेेवी, अफरोज आलम, नेसार अहमद, अबदुल समद, अब्दुल रशीद अंसारी, विलास राय, संजय कुमार चौधरी, गयानंद कुमार गोपी चौधरी, मोहम्मद नूरुल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…