बोचहा में आज से शुरू होगी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

बिहार

मुजफ्फरपुर/ बिफोरप्रिंट : बोचहा सुरक्षित विधानसभा उप चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रशासन ने इस सम्बंध मे सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम को निर्वाची अधिकारी बनाया है।

इसके अलावे 7 सहायक निर्वाची अधिकारी बनाए गये है। नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए समाहरणालय मे दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया है । नामांकन 24 मार्च तक दाखिल होगा। उसके अगले दिन 25 मार्च को नमांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 28 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 12 अप्रैल को कराया जाएगा।

उधर , स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र से विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम कल सम्पन्न हो गया। विधानपरिषद चुनाव के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके लिए वोटिंग 4 अप्रैल को होगी।

यह भी पढ़े…