बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की बुलडोजर व नफरत की राजनीति को शिकस्त देगी जनता

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। “साजिश और नफरत के बल पर आगे बढ़ने वाली भाजपा को हर हाल में रोकना है। इसलिए भाकपा माले बोचहा विधानसभा उपचुनाव मे राष्ट्रीय जनतादल प्रत्याशी अमर कुमार पासवान को अफना पूरा समर्थन देनै का फैसला किया है।” ये बातें आज भाकपा माले के मुसहरी स्थित कार्यालय पर पार्टी के प्रखंड स्तरीय नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कहीं। बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन भी उपस्थित थे।

बैठक मे चुनावी रणनीति बनाते हुए निर्णय लिया गया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव-पंचायत में किसानों, मजदूरों ,नौजवानों व महिलाओं को गोलबंद कर ग्राम बैठक टोला बैठक एवं जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि भाजपा यूपी की तरह बिहार में भी बुलडोजर और नफरत की राजनीति करने में जुटी है। लेकिन बोचहां चुनाव में भाजपा की बुलडोजर और नफरत की राजनीति की साजिश को जनता नाकाम कर देगी।

माले ने पिछले दिनों गया में संपन्न पार्टी के राज्य सम्मेलन में भाजपाई साजिश के खिलाफ महागठबंधन को धारदार बनाने का ऐलान किया है। बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा की हार और महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद की जीत के लिए पूरी तैयारी पार्टी कर चुकी है। महागठबंधन उम्मीदवार अमर पासवान के पक्ष में क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन दिख रहा है, वे इस चुनाव मे भारी मतों से विजयी होंगे।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव शत्रुघन सहानी ने की। माले नेता परशुराम पाठक, तैयब अंसारी, विश्वनाथ ठाकुर ,चंदेश्वर पाठक मो मोहिउद्दीन, संजय महतो, जकुमार,रामलखन दास, उपेंद्र साहनी, नंदकिशोर राम राजेश साह, आमोद पासवान, राजेश पासवान नरेश राय, नरेश चौधरी,एवं उत्तम कुमार निराला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें…