100 साल से बने गाव के रास्ते को गेट लगाकर बंद किया सीओ एवं एसआई को 5 घंटे तक ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा

बिहार सासाराम

सासाराम, अरविंद कुमार सिह। नोखा थाना क्षेत्र के चनका गांव में रास्ते विवाद निपटारे को लेकर के अंचलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने लगभग 5 घंटे तक बंधक बनाए रखा। सीओ सुमन कुमार और एस आई चन्द्रशेखर शर्मा को गाड़ी को रोके रखा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रास्ते का विवाद निपटारा नहीं हो जाएगा तब तक हम लोग जाने नहीं देंगे। दोनों ही अधिकारियों बुधवार को लगभग 3 बजे चनका गांव पहुंचे और वहां पर लगभग 8:30 बजे तक ग्रामीण जिसमे ज्यादातर महिलाएं ही थी बंधक बनाए रखें। ग्रामीणो ने बताया कि गांव से निकलने के रास्ते पर गांव के ही बिंदा कुमार, ललन सिंह, विनोद कुमार के परिवार द्वारा गाव से निकलने वाले मुख्य रास्ते पर गेट लगा कर बन्द कर दिया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आने जाने का रास्ता है। इस रास्ते से लगभग 100 घर के लोगो का रास्ता है। जिसे गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा रास्ते में गेट लगाकर के बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर के अंचलाधिकारी और थाना पर जनता दरबार में गुहार लगाई गई। जिलाधिकारी के कार्यालय में जाकर के आवेदन दिया गया। जिसे जिलाधिकारी ने जाच करने का आश्वाशन दिया था। लेकिन रास्ते का निदान नहीं निकला तो बुधवार की शाम को रास्ते विवाद का निपटारा कराने को लेकर के अधिकारी सुमन कुमार और एसआई चन्द्रशेखर शर्मा गांव पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी में ही बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी गाड़ी से उतर कर गाव में गए जहां पर इनकी ढुलमुल रवैया पाया गया।

लगभग पाच घंटे से ज्यादा समय तक बंधक बनाए रखा गया। ग्रामीण जिसमे ज्यादा महिलाओं से घिरे रही।इसकी सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार , थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुच कर ग्रामीणों से बातचीत बंधक से छुड़ाया । तीन पीढ़ियों से है रास्ता । ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता लगभग 100 साल से ज्यादा समय से है। इस रास्ते से लगभग 400 से ज्यादा आबादी आती जाती रही है। हम लोग जब से देख रहे है या हमारे पूर्वज के समय से है यह रास्ता है।

अब सीओ निजी बता रहे है।आखिर कैसे। ग्रामीणों ने बताया कि सीओ का जबाब संतोष जनक नही है। सीओ सुमन कुमार ने बताया कि चनका गाव में लगभग 5 घण्टे से ज्यादा समय तक ग्रामीण बंधक बनाए रखा। ग्रामीणों से बातचीत कर बंधन से मुक्त हुए। रास्ते विवाद के निपटारे को लेकर पहुंचे थे। सीओ ने बताया कि जहां तक पिलर है वह निजी जमीन है।जिसमे में रास्ता दिलाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। जमीन माफी की गई है। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी जा रही है।