Muzaffarpur,Befoteprint: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है. इन्होंने कहा है कि राज्य में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ गया है. प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग डेंगू के चपेट में आ रहे है लेकिन सरकारी अस्पतालों में इस घातक बीमारी से सामना करने की कोई तैयारी नहीं है. चिकित्सा व्यवस्था की बदहाली का आलम यह है कि चिकित्सक जिस अस्पताल में कार्यरत हैं वहां महीनों से उपस्थित हुए वगैर ही वेतन का भुगतान ले रहे हैं.
नतीजतन सरकारी अस्पतालों की कुव्यवस्था के कारण मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को वाध्य हो रहे हैं. निजी अस्पताल संचालक परिस्थिति का नाजायज फायदा उठाकर मरीजों से नाजायज पैसा वसूल रहा है. इन्होंने बिहार के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा चिकित्सीय व्यवस्था में सुधार के लिए दिए गए.
साठ दिनों की मोहलत को पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन कराने तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, सदर अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ कर चिकित्सकों तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की है. इन्होंने सभी स्तर के अस्पतालों में बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य करने की मांग की है.