Patna, Beforeprint : NMCH अधीक्षक के खिलाफ तेजस्वी यादव के एक्शन के बाद IMA ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर NMCH अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होता है तो राज्यभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी एसोसिएशन का काम होता है अपने लोगों के पक्ष को सरकार के समक्ष रखना। IMA को यह देखना होगा कि क्या वह गलत डॉक्टर के लिए भी सरकार पर दबाव बनाएंगे। IMA जो सही चीजें हैं उसे सपोर्ट करे लेकिन गलत का समर्थन करना कही से भी ठीक नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि अगर किसी डॉक्टर की गलती सामने आती है तो IMA के लोग उसे सपोर्ट न करें। जिस अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट को यह नहीं पता कि डेंगू वार्ड कहां है, IMA उसका पक्ष रख रहा है। IMA को तो इस बात से निश्चिंत रहने की जरूरत है कि बिहार में अब सुनवाई और कार्रवाई करने वाली सरकार है। जो सच्चा और काम करने वाला व्यक्ति होगा उसे सरकार सम्मानित करने का काम करेगी लेकिन जो बेईमान होगा और अपना कर्तब्य ठीक ढंग से नहीं निभाएगा उसको सजा मिलनी तय है।
डॉक्टरों को अपनी शिकायत लेकर जहां जाना है जाएं। बिहार की सरकार जनता की सेवा करने के लिए है, हमलोग किसी और के लिए यहां नहीं बैठे हुए हैं। बिहार में अब डॉक्टरों की मनमानी नहीं चलने वाली है। बिहार के करीब सात सौ पांच डॉक्टर सालों-साल से अपनी ड्यूटी से गायब हैं। कोई दस साल से तो कई 12 साल से ड्यूटी पर नहीं जा रहा है। लेकिन IMA ने कभी भी यह नहीं कहा कि ऐसा डॉक्टरों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हर जगह गलत मानसिकता के लोग पड़े हुए हैं, जिनका काम होता है हल्ला मचाना। छोटी-मोटी चीजें सामने आती रहती हैं हमारा इन सब चीजों पर कोई ध्यान नहीं रहता है।
बता दें कि NMCH के सुपरिटेंडेंट विनोद सिंह को सस्पेंड करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। शनिवार को हुई बैठक में IMA ने यह फैसला लिया था कि वह सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी। सरकार अपनी खामियां छुपाने के लिए डाक्टरों पर कार्रवाई कर रही है।