सिओजी 238 प्रभेद का गन्ना जबरन लगवाकर आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप
बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गौनाहा प्रखंड के किसान अमीरुद्दीन अहमद ने कुलदीप सिंह ढाका (मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई, न्यू स्वदेशी मिल्स नरकटियागंज के गन्ना प्रबंधक) को आवेदन देकर आर्थिक क्षतिपूर्ति की (मुआवजा) मांग किया है। आवेदन में मटिहानी निवासी किसान अमीरुद्दीन अहमद का कहना है कि नरकटियागंज न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स के सुरक्षित (रिजर्व) क्षेत्र का किसान हैं, सेंटर इंचार्ज ने बाध्य कर उनसे सिओजी 238 प्रभेद (भेरायटी) का गन्ना लगवाया, जिसमें गन्ने की रोपनी से लेकर अबतक कई प्रकार की कीटनाशक दवाइयां स्प्रे कराने का परामर्श दिया गया।
परामर्श अनुरुप दवा का छिडकांव करते रहने के बावजूद उनका गन्ना सुखना प्रारंभ हो गया, जबकि उसके अतिरिक्त कई ऐसे गन्ने की भेरायटी है जो कम लागत में अधिक उपज की जा सकती है। इस संबंध में क्षेत्र इंचार्ज दिनेश सिंह और जेपी सिंह के कहने पर गन्ना कटवा लिया। वे कई बार बार गन्ना बेचने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन दोनों इंचार्जों के पास समय नही है। इन बातों का बहाना बनाकर कहा गया कि तुम गन्ना कटवा कर, फ़ोटो खींचकर मिल में भेज देना। मिल से कोई सुविधा नही मिलती है। गन्ना लगवाने के समय तरह-तरह का प्रलोभन दिया जाता है, लेकिन अभी गन्ना को सूखने से बचाने के लिए मिल की तरफ से कोई सार्थक पहल नही की जा रही है।
आवेदन लेकर पप्पू प्रसाद और मो.अजमल चीनी मिल पहूंच कर गन्ना प्रबंधक कुलदीप सिंह ढाका से मिले तो उन्होंने दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि हम यहाँ किसी की बकवास सुनने के लिए नही बैठे है। उन्होंने दोनो किसान को डांटकर-झाड़कर ऑफिस से बाहर निकाल दिया। इस संबंध में कुलदीप सिंह ढाका ने बताया कि उनपर लगाए आरोप गलत व बेबुनियाद है।