NDA में आई दरार अब टूट की कगार पर, JDU ने बुला ली है विधायक दल कि बैठक, होने वाला है बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। इस वक़्त कि बड़ी खबर बिहार की राजनीति से जुडी हुई आ रही हैं जहाँ पर जेडीयू ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने विधायक दल की बैठक की आधिकारिक घोषणा कर दी है। हालांकि उन्होंने बैठक का जो कारण बताया है वह किसी के भी गले से नहीं उतर रहा है।

ललन सिंह ने कहा है कि कल 9 अगस्त 2022 मंगलवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद पार्टी में जो स्थिति बनी है उसपर विधायकों की राय जानने के लिए मुख्यमंत्री ने विधायकों की बैठक बुलाई है, हालांकि बिहार में जो ताजा राजनीतिक हालात हैं ऐसे में यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है कि बैठक आरसीपी प्रकरण को लेकर बुलाई गई है।

वहीं बता दें कि beforeprint.in ने सबसे पहले आप को बताया था कि बिहार की राजनीति में कोई बड़ा खेल होने वाला है। हमने बताया था कि बीजेपी और जदयू में रोज़ रोज़ दिख रहे मतभेदों से लग रहा था कि नीतीश कुमार एनडीए का गठबंधन समाप्त करने का विचार बना लिए हैं. और इसको लेकर जड़ ही बीजेपी को कोई बड़ा झटका लग सकता हैं. हांलाकि कि देखने वाली बात तो यह होगी कि यदि नीतीश कुमार सच में एनडीए गठबंधन से खुद को अगल कर लेते हैं तो वह किसके साथ जाएँगे क्या वह आरजेडी होगी या फिर कांग्रेस या फिर वो अकेले २०२४-२५ का चुनाव लड़ने का विचार बनाए हुए हैं. फिलहाल इसपर अभी कुछ भी सही सही नहीं कहा जा सकता है।

वहीं आप को बता दें कि बिहार में आए इस सियासी भूचाल के बाद जेडीयू के साथ साथ आरजेडी, कांग्रेस और मांझी की पार्टी हम ने भी मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं इस बैठक को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का भी बड़ा बयान सामने आया है. उमेश कुशवाहा ने कहा है कि आप सभी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उस बयान को देखना चाहिए जिसमे उन्होंने कहा था कि सभी क्षेत्रीय दल खत्म हो जाएंगे. इस बयान पर उमेश कुशवाहा ने ऐतराज जताते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो यह समझना चाहिए कि वह भी बिहार में किसी क्षेत्रीय दल के साथ ही सरकार में है और बोलने से पहले तो उन्हें यह बात सोचना चाहिए था.

वहीं जब उमेश कुशवाहा से एनडीए के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी क्या कर सकते हैं सरकार चल रही है आगे क्या होगा इसके बारे में तो हम कुछ नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम कोई रणनीतिकार तो नहीं है. हम संगठन की मजबूती में लगे हैं और यह तो सरकार बनाने वाले ही बता सकते हैं कि आगे क्या होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता के लिए काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.