शिक्षकों से अस्पताल कर्मियों द्वारा पैसे मांगे जाने की होगी जांच
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जांच समिति का गठन कर दिए जांच करने के निर्देश
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नव नियोजित शिक्षकों के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाने में उनसे सदर अस्पताल के कर्मियों द्वारा पैसे की मांग किए जाने तथा पैसा नहीं देने पर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के शिकायत की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए एक जांच समिति का गठन किया है।
जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ को रखा गया है। जांच समिति से 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अस्पताल कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है कि नव नियोजित शिक्षकों से अस्पताल के कर्मियों द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें…