सड़कों पर ठेला लगा कर अतिक्रमण करने वालों पर किया जुर्माना, अठारह हजार रुपए वसूले

बिहार मोतिहारी

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने शहर में बारिश से होने वाले जलजमाव की स्थिति का लिया जायजा। साथ ही सड़कों पर ठेला दुकान लगा कर अतिक्रमण करने वाले लोगों को आगे से ठेला नहीं लगाने की हिदायत देते हुए उन्हें जुर्माना लगाया। इस क्रम में वैसे अतिक्रमण करने वाले ठेला दुकान वालों से 18000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि बुधवार की संध्या में सदर एसडीओ यादव एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार ने शहर भर में जलजमाव का जायजा लिया।

जहां नगर निगम के द्वारा नाला उड़ाही का बेहतर कार्य दिखा। जिससे शहर भर में जलजमाव की स्थिति नहीं है। वहीं इस दौरान मोतिहारी शहर में सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया गया । सड़कों पर अवैध रूप से ठेला लगाकर सामान बेचने वालों से करीब 18000 रुपए जुर्माना वसूला गया।

सभी वेंडर्स को चेतावनी भी दी गई कि वे वेंडिंग जोन में ही अपना ठेला लगाएं या ठेला पर घूम- घूम कर बेचना सुनिश्चित करें। ताकि शहर के किसी भी सड़क पर जाम की स्थिति की समस्या ना उत्पन्न हो सके।