मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिला परिषद सभागार में आज जिला परिषद की सामान्य बैठक अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिप उपाध्यक्ष गीता देवी, बिहार सरकार के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सुनील मणी तिवारी, कृष्णनंदन पासवान, श्यामबाबू यादव, ई. शशि भूषण सिंह, मनोज यादव, लालाबाबू प्रसाद गुप्ता, डॉ. शमीम अहमद, ई. राणा रंधीर सिंह, विधान पार्षद महेश्वर सिंह, मो. खालिद अनवर समेत सभी जिप पार्षद शामिल रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी, आवास योजना निर्माण, आपूर्ति और मनरेगा में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें अखबारों और टीवी चैनलों के माध्यम से मिल रही है। इन सभी शिकायतों का निवारण करते हुए अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आने वाले कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस 2022-23 वित्त वर्ष में सैरातों के डाक से 95 लाख रुपये जिला परिषद को आय हुई है। जबकि इसका लक्ष्य एक करोड़ पचास लाख रुपये रखा गया है। जबकि अन्य स्थानों, दुकानों एवं छतों की बंदोबस्ती शीघ्र की जाएगी। बताया कि 15 वें वित्त, छठे वित्त आयोग, मनरेगा योजना एवं पंचायत के पंचम वित्त योजना से जिले में विकास की गति को धार दी जाएगी।
मौके पर जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह मौजूद थे। बताया कि डीडीसी के सहयोग से पेंडिंग पड़े योजना कार्य प्रारंभ कर दी गई है। बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों ने पंचायतीराज संस्थाओं को मजबूत करने के साथ विकास की गति तेज करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग समन्वय बनाकर कार्य करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें…