महागठबंधन के आह्वान पर 7अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय पर मार्च करेंगे हजारों मजदूर-किसान व छात्र-नौजवान – माले

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। भाकपा-माले का 10वां मुजफ्फरपुर जिला सम्मेलन 20-21 अगस्त को गायघाट में आयोजित होगा जिसमें शहर व प्रखंडों से चुने हुए दो सौ से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में पार्टी के राज्य सचिव का.कुणाल और केन्द्रीय कमिटी सदस्य व महिला संगठन ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। पार्टी कार्यालय में आयोजित माले जिला कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि 15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय सहित शहर से गांव तक पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा फहराने के साथ लोकतंत्र, संविधान और आजादी की रक्षा का संकल्प लेंगे। यह भी घोषणा की गई कि महागठबंधन के आह्वान पर 7अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर महंगाई, बेरोजगारी, बुलडोजर राज, नफरत व उन्माद की राजनीति तथा देश में बढ़ती तानाशाही के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित प्रतिरोध मार्च में हजारों मजदूर-किसान और छात्र-नौजवान भाग लेंगे। इसकी तैयारी में सघन जनसंपर्क, प्रचार, ग्रामीण बैठक, पर्चा वितरण व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

माले जिला कमिटी बैठक में जिला सचिव कृष्णमोहन, नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, गायघाट प्रखंड सचिव जितेन्द्र यादव, बोचहां प्रखंड सचिव रामबालक सहनी, मुशहरी प्रखंड सचिव शत्रुघ्न सहनी, बंदरा प्रखंड सचिव रामबली मेहता, औराई-कटरा प्रखंड प्रभारी मनोज यादव, खेत मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष रामनंदन पासवान, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम, जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, ऐपवा जिला अध्यक्ष शारदा देवी व जिला सचिव शर्मिला देवी, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फहद जमां, राज्य प्रवक्ता असलम रहमानी, किसान नेता बिन्देश्वर साह व राजेश रंजन, रसोईया संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक, मजदूर नेता वीरेंद्र पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

बैठक में 10-11 सितंबर को डाल्टेनगंज में आयोजित इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन, दरभंगा में 10-11सितंबर को आयोजित महिला संगठन ऐपवा के राज्य सम्मेलन, 23-24 सितंबर को रोहतास में आयोजित किसान महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन तथा नवम्बर में हुगली में आयोजित खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी पर जोर देने पर भी विचार किया गया।

माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा है कि भाकपा-माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन अगले साल 2023 में 15 फरवरी से 20फरवरी तक पटना में आयोजित होगा। महाधिवेशन की शुरूआत गांधी मैदान में विशाल रैली से होगी। पार्टी के आह्वान पर शहर से गांव तक सभी पार्टी कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट गये हैं। पार्टी जिला सम्मेलन में राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी शहर से गांव तक बड़े पैमाने पर करने की योजना पर भी जोर दिया जायेगा।