cyber crime गिरोह के तीन गिरफ्तार, एटीएम, सिम, मोबाइल व पासबुक बरामद

बिहार बेतिया

Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र में साईबर अपराधियों का एक संगठित गिरोह भानाचक जौकटिया रोड में पुल के पास एकत्रित होने की गुप्त सूचना पर एसपी बेतिया उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्र.डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में टीम गठित किया। जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए है, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक छापादल ने भानाचक जौकटिया रोड में पुल के पास से तीन साईबर अपराध को अंजाम देने वाले राहुल आलम, अनिल कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार किया। जिनके पास एटीएम 20, पासबुक 12, सिम 17 कुल मोबाईल 07 बरामद किया गया।

गिरफ्तार तीनो युवक ने स्वीकार किया कि वे अन्य साथी के साथ मिलकर साईबर फ्रॉड का काम करते है। जिसके आधार मझौलिया थाना कांड संख्या 646 / 2022 दिनांक 29.08.2022 धारा -419 / 420 / 467/472 / 379 / 120 ( बी ) / 411 / 413 / 414 / मा ० द ० वि ० एवं 66 ( सी ) / 66 ( एफ ) आई ० टी ० एक्ट दर्ज किया गया है । गिरफ्तार तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लगातार छापामारी जारी है।

अनिल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता शर्मा चौधरी, बैरिया वार्ड नं ० 06 थाना बैरिया जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया, अजय कुमार उम्र 21 वर्ष पिता गणपति चौधरी, लाल सरैया वार्ड नं 0 09 थाना मझौलिया जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया, राहुल आलम उम्र 20 वर्ष पिता संदीप मियां लाल सरैया थाना मझौलिया जिला पश्चिम चम्पारण गिरफ्तार किया गया है।

बेतिया पुलिस की छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पुलिस उपाधीक्षक परिक्ष्यमान सद्दाम हुसैन, तनिकीशाखा पुअनि राजीव कुमार रजक, थानाध्यक्ष मझौलिया अशोक साह, परि पुअनि बसंत कुमार, सिपाही कमलेश कुमार, सिपाही राजकुमार एवं थाना रिर्जव गार्ड के जवान शामिल रहे।