मुजफ्फरपुर में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। जिले में आज दो अलग-अलग जगहों पर पोखर में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना पारू थानाक्षेत्र के भिखनपुरा की है। दो बच्चियां बकरी चराने के लिए चौर में गई थी। इसी दौरान दोनों घोंघा चुनने लगी इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। दोनों बच्चियों की पहचान भिखनपुरा निवासी धीरेन्द्र सहनी की 8 वर्षीय बेटी सोनम कुमारी और मुकेश सहनी की 9 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर सोनम और ज्योति बकरी चराने के लिए घर से निकली थीं। बकरी चराने के दौरान दोनों पानी में घोंघा चुनने लगीं।

पैर फिसलने से दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं। इस बात की जानकारी मिलते ही बच्चियों के परिजन और ग्रामीण पोखर की तरफ भागे। जबतक बच्चियों को पोखर से बाहर निकाला गया तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। दूसरी घटना बेनीबाद ओपी क्षेत्र की है। इस ओपी क्षेत्र के बदिया गांव मे एक बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से की मौत हो गई।

मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बदिया गांव निवासी अखिलेश राय का तीन वर्षीय पुत्र पियूष कुमार घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बगल स्थित पानी भरे गड्ढे में अचानक गिर पड़ा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि जानकारी होने पर परिवार के लोग उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के मामले की जानकारी बेनीबाद ओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर बेनीबाद ओपी के एएसआई चन्द्रभूषण सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी ।बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।