पीएम आवास योजना से देश के तीन करोड़ 10 लाख लोगों को मिला है पक्का मकान : राधामोहन सिंह

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने छतौनी के बंगाली कलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।

सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वितों में से ध्रुव मजूमदार,तरुण मजूमदार के घर जा कर उनके परिवार से भी भेंट की। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में 3 करोड़ 10 लाख लोगों को पक्का मकान मिल चुका है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के गरीबों को पक्का मकान का सम्मन दिया है। इस योजना के तहत हजारों परिवारों को पक्का मकान मिला है। यह योजना गरीब को गरीबी से निकलने की पहली सीढ़ी है। बता दें कि भाजपा के स्थापना दिवस से सात अप्रैल से राष्ट्रव्यापी ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से भेंट का कार्यक्रम निर्धारित था।

जिसको लेकर सांसद छतौनी में थे। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद, मनोज पासवान, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, निगम पार्षद प्रतिनिधि उत्तम दास, अमित कुमार,उत्तम मिश्रा, संजय ठाकुर, रोचक झा, ओमप्रकाश प्रसाद, उद्देश्य गुप्ता, रवि अग्रहरी, आशीष कुमार, रमेश चक्रवर्ती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…