Nursing Home चलाने वाले तीन डॉक्टरों पर बायोमेडिकल कचड़े के निपटारे का अनुपालन नहीं करने पर लगा जुर्माना, डॉक्टरों के बीच हड़कम्प, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ बिहार

Purnia, Rajesh Kumar Jha : नगर निगम ने पूर्णिया के नर्सिंग होम एवं डॉक्टरों पर बड़ी कारवाई करते हुए जुर्माना लगाया दिया.नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है. बताते चलें कि मरीजो को स्वच्छ एवं साफ-सफाई रहने के साथ-साथ गन्दगी न फैलाने का संदेश देने वाले डॉक्टरों पर बायोमेडिकल कचड़े के निपटारे का अनुपालन नहीं करने पर शहर के तीन नर्सिंग होम सहित उनके संचालक डॉ0 रवि रौशन कुमार(किरण सेवा सदन),डॉ0 सोहेल अहमद(रेहाना नर्सिंग होम),डॉ0 राजेश आर्या एवं डॉ0 उषा किरण को दंड स्वरूप 5000(पांच हजार)रुपया जुर्माना किया गया.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस सम्बंध में नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन द्वारा यह स्प्ष्ट सन्देश दिया गया कि सभी क्लिनिक, नर्सिंग होम, लेब्रोटरी आदि बायोमेडिकल वेस्ट के निपटारे का सख्ती से अनुपालन करें, अन्यथा दंड के अलावे सील भी करने की कारवाई की जाएगी. ये तीनो नर्सिंग होम सड़क द्वारा बायोमेडिकल कचड़ा सड़क पर फेंक दिया गया था.