सड़क हादसे में तीन की मौत, दो की स्थिति नाजुक, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिहार समस्तीपुर

Vibhutipur,Samastipur: थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय सिंघिया मुख्य पथ एस एच 88 कल्याणपुर वार्ड नंबर 13 कोल्ड स्टोर के नियर सड़क हादसे में तीन व्यक्ति की मौत हो गई। वही दो गंभीर रूप से जख्मी है। जख्मी का इलाज निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। जहां स्थिति नाजुक बताया गया है। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत राज कल्याणपुर उत्तर वार्ड नंबर 10 निवासी नैगर पासवान के 42 वर्षीय पुत्र दिनेश पासवान और मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड 2 बिशनपुर टोला निवासी नन्हकी रजक के लगभग 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार तथा माहिषी वार्ड 12 निवासी शिव नारायण राय के 19 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नन्हकी रजक पत्नी वंदना देवी और पुत्र शिवम के साथ मोटरसाइकिल से सिंघिया की ओर जा रहे थे।

वही दिनेश पासवान,व आरती कुमारी ऑटो पर सवार होकर दलसिंहसराय जा रहे थे। इसी बीच टेंपो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें टेंपो से गिरकर दिनेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। वही आरती कुमारी की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही हो गई। तथा वही बाइक सवार नन्हकी रजक पत्नी वंदना देवी व पुत्र शिवम कुमार के साथ सड़क पर गिर गए। जहां शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया गया कि टेंपो मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए फरार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दलसिंहसराय सिंघिया मुख्य पथ को लगभग 2 घंटे तक जाम कर यातायात बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर प्रारंभिक प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। तब जाकर जाम समाप्त हुए।