मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। राज्य सरकार ने आज जिन आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है ,उसमे तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मिहिर कुमार सिंह भी शामिल हैं। समान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार 93 बैच के आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह को प्रधानसचिव, पंचायतीराज विभाग, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार मे रहेंगे।